Recents in Beach

header ads

सीपीसीटी (CPCT) क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में

सीपीसीटी (CPCT) क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों !!
कैसे हो ??


CPCT (Computer Proficiency Certificate Test) Computer Course in Hindi की शानदार Blogger  "cpctonlinehelp.blogspot.com" पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं!😍


सीपीसीटी (CPCT) क्या है

यदि आप मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी हैं, तो यह पोस्ट आप के लिए है। सीपीसीटी (CPCT) क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में”  CPCT की फुल फॉर्म “Computer Proficiency Certificate Test” होती है, CPCT को हिंदी में “कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा” कहते है। यदि आपको सीपीसीटी (CPCT) से संबंधित सवालों के जबाब ढूंढ रहे हो तो इस Post में मिल जायेंगे। यदि आप भी इच्छुक हैं CPCT के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आपसे गुजारिश हैं इस पोस्ट को ध्‍यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

CPCT क्‍या है ?

  1. शासकीय पदों के उम्‍मीदवारों की कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल के आंकलन हेतु शासन ने कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा को मध्‍यप्रदेश में अनिवार्य किया है।
  2. उम्‍मीदवारों की दक्षता का आंकलन, कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्‍यम से बहु-विकल्‍प प्रश्‍न और टाइपिंग परीक्षा (हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग) के आधार पर किया जाता है।

CPCT का महत्‍व

  1. मध्‍यप्रदेश शासन ने सामान्‍य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक C3 & 15/2014/01/03 दिनांक 26 फरवरी 2015 के अनुसार विभिन्‍न विभागों के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर/ आई.टी आपरेटर/ सहायक ग्रेड-3 शीघ्रलेखन/ स्‍टेनो टायपिस्‍ट तथा इसी प्रकार के अन्‍य पदों के लिए जहाँ कम्‍प्‍यूटर दक्षता एवं टाइपिंग कौशल प्राथमिक योग्‍यता है, कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) में उत्‍तीर्ण होना एवं अनिवार्य योग्‍यता है।
  2. सरकार में संविदा/नियमित न्‍युक्ति में इच्‍छुक उम्‍मीदवार CPCT परीक्षा में भाग लेकर अपना स्‍कोर कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।

CPCT की विशेषताएं

  1. कोई भी भारतीय नागरिक CPCT परीक्षा में भाग ले सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा उच्‍चतर माध्‍यमिक परीक्षा पास की हो।
  2. पंजीकरण तथा शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
  3. उम्‍मीदवारों की समस्‍या निराकरण हेतु ऑनलाइन सहायता सुविधा।
  4. पोर्टल पर एडमिट कार्ड, आपत्ति हैंडलिंग, स्‍कोरकार्ड आदि के बारे में लाइव अपडेट

नियोक्‍ता के लिए

  1. पोर्टल पर ऑनलाइन सत्‍यापन की सुविधा।
  2. बायोमेट्रिक इनपुट के माध्‍यम से ऑनलाइन उम्‍मीदवारों के सत्‍यापन की सुविधा।
  3. नौकरी की आवश्‍यकता अनुसार चयन हेतु स्‍कोरकार्ड पर कौशल उपयुक्‍त मैट्रिेक्‍स की सुविधा।

परीक्षा का विवरण

CPCT परीक्षा का दो वर्गों में आंकलन होता है :
  1. MCQ (मल्‍टी च्‍वाइस प्रश्‍न) - CPCT पोर्टल पर उल्‍लेखित सिलेबस से 75 प्रश्‍न
  2. टाइपिंग कौशल
    1.  अंग्रेजी टाइपिंग 
    2. हिंदी टाइपिंग 

परीक्षा अवधि

परीक्षा की अवधि करीब दो घंटे (120 मिनिट) को निम्‍लिखित रूप से वितरित किया गया है।
  1. 75 मिनिट - 75 सवाल (1-5 वर्ग - कम्‍प्‍यूटर, पैराग्राफ, गणित, रीजनिंग, जीके)
  2. 15 मिनिट - इंग्लिश टाइपिंग टेस्‍ट
  3. 15 मिनिट - हिंदी टाइपिंग के निर्देश तथा दोनों टाइपिंग के अंतरण हेतु
  4. 10 मिनिट - हिंदी टाइपिंग परीक्षा प्रणाली समझने के लिए कृत्रिम (मॉडल) टेस्‍ट
  5. 15 मिनिट - हिंदी टाइपिंग

न्‍यूनतम अर्हता

  1. प्रत्‍येक कौशल हेतु न्‍यूनतम अर्हता प्राप्‍तांक 50 प्रतिशत है।
  2. 50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने के लिए हिंदी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 20 (NWPM) शब्‍द है।
  3. 50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने के लिए अंग्रेजी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 30 (NWPM) शब्‍द है।

पाठ्यक्रम

  1.  कम्‍प्‍यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।
  2. कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ परिचय।
  3. नेटवर्किंग, इंटरनेट, ई-मेल जैसे और इसी तरह के सामान्‍य आईटी कौशल में प्रवीणता।
  4. व्‍यापक कौशल
  5. गणितीय / तर्क कौशल और सामान्‍य ज्ञान।
  6. अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपिंग कौशल

परीक्षा में सम्‍मलित होने का तरीका

  1. पोर्टल पर उपलब्‍ध आगामी तिथियों से उचित परीक्षा तिथि का चयन करें।
  2. उम्‍मीदवा अपनी योग्‍यता विवरण के साथ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍टर करें।
  3. परीक्षा में सम्‍मलित होने के लिए अपनी पसंद से 3 शहरों की प्राथमिकताओं का चयन करें।
  4. केवल 660/- रूपये के ऑनलाइन शुल्‍क का भुगतान करें।

कौशल उपुयक्‍ता मैट्रिक्‍स

कौशल उपुयक्‍ता मैट्रिक्‍स  सीपीसीटी

CPCT PROCESS FlOW 

सीपीसीटी प्रोसेसिंग चार्ट    


For Any queries Contact us on Below Number

Monday to Sunday excluding Bank holiday's, from 8:00 AM to 11:00 PM

Click Here to Register Online Complaint CALL:-0755-4099099

Website : https://www.cpct.mp.gov.in/

Email : cpct.mp@mapit.gov.in

Post a Comment

0 Comments