Recents in Beach

header ads

कंप्यूटर क्या है जानकारी हिंदी में ।। Introduction of Computers in Hindi

कंप्यूटर क्या है जानकारी हिंदी में

Introduction Of Computers in Hindi

कंप्यूटर क्या है

Computer एक Electronic or Machine Device होता है। जिसका काम किसी भी Task को Calculate (गणना) करना होता है। यह Electronic Device होने के कारण Electronic Signal 0, 1 जो कि (Off/On) पर कार्य करता है। जो की User के द्वारा Input लेता है, और फिर उस Input को Memory में Store करके उसको Process करता है और उसके बाद User को Meaningful Output Provide करता है।

Computer System मुख्‍य रूप से 3 भागों से मिलकर बना होता है: -


COMPUTER HARDWARE

कंप्यूटर के जिस हिस्से को हम देख सकते हैं और उन्हें छू भी सकते है तथा ऐसे पार्ट्स जो कंप्यूटर को आंतरिक और बाहृा (Internal And External) आकर देता हो उन्हें हार्डवेयर बोला जाता है। जिसे संक्षिप्‍त में H/W कहा जाता है। यह मुख्‍य रूप से 5 भागों में बांटा जा सकता है।

1. INPUT HARDWARE

2. PROCESSING HARDWARE

3. OUTPUT HARDWARE

4. STORAGE HARDWARE

5. NETWORKING HARDWARE

COMPUTER SOFTWARE

Software बहुत सारे Programs का Collection है जो एक Computer के विशिष्ट कार्य (Task) को निष्पादन करता है.

“Software is a set of Programs which perform a specific Task”.

यह मुख्‍य रूप से 2 भागों में बांटा जा सकता है।

1. SYSTEM SOFTWARE

2. APPLICATION SOFTWARE


COMPUTER USER

Computer User वह व्यक्ति होता है जो कि Computer System को User करता है। साथ ही वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का संचालन करता है। सरल भाषा में एंड यूज़र/अंतिम उपयोगकर्ता जो कम्‍प्‍यूटर पर कार्य करता है।

SOME IMPORTANT WORD

DATA: तथ्यों और सूचनाओं के अव्यवस्थित संकलन को डेटा कहते हैं. डेटा को कई भागों में बाँटा जा सकता है:

1. Alphanumeric Data: इसमें अक्षरों, अंको तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। जैसे: कर्मचारीयों का पता.

2. Numerical Data: वह डाटा जिसमें 0 से 9 तक के अंक होते है। जैसे: कंपनी के अंदर क्रमचारियों की सख्या, क्रमचारियों का बेतन आदि.

3. Image – JPEG, JPG, PNG

4. Audio & Video – MP3, MP4, HD

DATA PROCESSING

Raw Data को CPU के द्वारा Process करके Information में कन्वर्ट करना ही डाटा प्रोसेसिंग EDP (Electronic Data Processing) कहलाता है।

INFORMATION

डाटा पर प्रोसेसिंग होने के बाद जो अर्थपूर्ण परिणाम प्राप्त होता है, उसे प्रोसेस डाटा या इनफार्मेशन कहते है। सरल भाषा में, किसी एक प्रोसेसिंग से Generate होने वाली किसी इनफार्मेशन को हम किसी दूसरे प्रोसेसिंग में फिर से डाटा के रूप में उपयोग में लेकर नई इनफार्मेशन Generate कर सकते है। और यह क्रम आगे भी जारी रखा जा सकता है।

INFORMATION RETRIEVAL

आवश्कतानुसार सुचना को पुन: प्राप्त करने की विधि सूचना-प्राप्ति कहलाती है।

Post a Comment

0 Comments