Recents in Beach

header ads

Computer GK Practice Set– 6 | Computer Objective Questions

हेलो दोस्तों !!

कैसे हो ??☺☺

आशा करता हूँ आप सभी अच्‍छे होगें ?

आप सभी से गुजारिश है कि, Computer GK Practice Set–6 | Computer Objective Questions को अच्‍छे तरीके से पढ़ें और समझ ले, अपने अभी तक Computer GK Practice Set–5 नहीं पढ़ तो देर किस बात की लिंक क्लिक कीजिए । ☺ आपको अपने प्रतियोगी MP CPCT, UP CCC जैसे एकदिवसीय परीक्षा में एक अच्‍छा ग्रेड मिल जाए।  

दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer GK Practice Set–4


Computer GK Practice Set– 6


👉 Computer GK Practice Set–6 | Computer Objective Questions  ☺☺

1. उस ड्राइव का नाम बताएं जिसमें प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्‍टम होते है।

(A) C Drive

(B) A Drive

(C) H Drive

(D) E Drive

2. TIFF का पूर्ण रूप क्‍या है।

(A) Tool Information File Formula

(B) Tagging Indian file Format

(C) Tagging Image for file

(D) Tagged Image File Format

3. Winword.exe…………….को आरंभ करने के लिए उत्‍तरदायी है।

(A) MS Word

(B) MS Excel

(C) MS PowerPoint

(D) MS Access

4. वह डिवाइस जिसका उपयोग ड्राइंग, ग्राफिक्‍स बनाने तथा मेनू सेलेक्‍शन के लिए किया जाता है, इस नाम से जाना जाता है।

(A) Keyboard

(B) Trackball

(C) Touch Screen

(D) Light Pen

5. उस लोकेशन या टेक्‍स्‍ट के सेलेक्‍शन की पहचान करता है जिसे आप भविष्‍य के संदर्भ के लिए नाम देते हव चिन्हित करते है।

(A) Page Number

(B) Header

(C) Bookmark

(D) Footer

6. आप अपने जीमेल एकाउंट में नई मेल आईडी कहा शामिल करेंगे।

(A) Inbox

(B) Outbox

(C) Contact

(D) Sent Mail

7. एक कम्‍प्‍यूटर प्रोगाम जिसमें कम्‍प्‍यूटर के कम्‍पयूटर स्‍वयं की प्रतिलिपि बनाने की और यंत्रों को संक्रमित करने की क्षमता होती है।

(A) Anti-Virus

(B) Macro Virus

(C) Trojan Horse

(D) Worm

8. एमएस वर्ड 2007 में Ctrl+F6 का क्‍या कार्य होता है।

(A) Closes The Document

(B) Switches to the Next Document

(C) Minimizes the workbook

(D) Restores the workbook

9. यूजर तथा कम्‍प्‍यूटर के मध्‍य इंटरमीडिएट के रूप में कार्य कौन करता है।

(A) Printer

(B) Operating System

(C) MS Office

(D) Plotter

10. एमएस वर्ड में लाइनों के बीच अंतराल को क्‍या कहते है।

(A) Vertical Spacing

(B) Double Space

(C) Single Space

(D) Line Spacing

11. वे सर्वर हैं जो विभिन्‍न प्रोटोकॉल या सेवाओं का उपयोग करते हुए दो अलग-अलग नेटवकर्स के मध्‍य कनेक्टिंग लिंक प्रदान करने के लिए कॉन्फिगर करता है इस निम्‍न के रूप में जाना जाता है।

(A) Member Server

(B) Gateways

(C) Applications Server

(D) Firewalls

12. बोल्‍ड, इटैलिक और रेगुलर को निम्‍न के रूप में जाना जाता है।

(A) Fonts Styles

(B) Font Effects

(C) Word art

(D) Text Effects

13. एक विंडो ओएस घटक जो यूजर को बेसिक सिस्‍टम सेटिंग, सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर को इंस्‍टॉल या अनइंस्‍टॉल करने की अनुमति देता है, को..............कहा जाता है।

(A) Taskbar

(B) Navigation Pane

(C) Control Panel

(D) Task Manager

14. बैकअप से फाइलों को रिकवर करने के लिए निम्‍नलिखित में से किस विकल्‍प का इस्‍तेमाल किया जाता है।

(A) Restore

(B) Scan

(C) Underuse

(D) Copy

15. कम्‍प्‍यूटर की शब्‍दावली में ''जिप'' तथा ''अनजिप'' क्‍या होता है।

(A) Zip is to upload a file fast and unzip is to download a file

(B) Zip is to compress a file and Unzip is to uncompressed a file or folder

(C) Zip is to lock a folder and unzip is to unlock a folder

(D) Zip is to merge two documents and unzip is to separate them

16. एक.................दी गई समस्‍या को हल करने की चरणबद्ध प्रक्रिया है।

(A) Computer

(B) Algorithm

(C) Office

(D) Flowchart

17. निम्‍न में से कौन सा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।

(A) Google

(B) Bing

(C) Yahoo

(D) Alta Vista

18. एमएस वर्ड 2007 में किसी अक्षर के लिए अधिक‍तम कितना फॉन्‍ट साइज इस्‍तेमाल कर सकते है।

(A) 163

(B) 1638

(C) 16038

(D) None of the Obove

19. एमएस वर्ड डॉक्‍यूमेंट में बस्‍तुओं के मापन और लाइन अप के लिए क्‍या प्रयुक्‍त होता है।

(A) Ruler

(B) Gridlines

(C) Document Map

(D) Thumbnails

20. कौन सा फाइल फॉमेंट वर्ड डॉक्‍यूमेंट में नही जोड़ा जा सकता है।

(A) .gif

(B) .kpz

(C) .jpg

(D) .png

21. मदरबोर्ड को निम्‍न नाम से भी जाना जाता है।

(A) Electronic Board

(B) Printed Circuit Board (PCB)

(C) Combined Device board

(D) None of the above

22. एमएस वर्ड 2007 में 1.5 लाइन्‍स में लाइन स्‍पेसिंग को बदलने के लिए किस शॉटकट की का इस्‍तेमाल किया जाता है।

(A) Ctrl + 5

(B) Ctrl + 2

(C) Ctrl + 1

(D) Ctrl + 3

23. डाटा को एक लॉजिकल ऑर्डर में व्‍यवसिथत करना निम्‍न कहलाता है।

(A) Sorting

(B) Searching

(C) Classifying

(D) Reproducing

24. इंटरनेट पर उपलब्‍ध सॉफ्टवेयर बग का नि:शुल्‍क रिपेयर कहलाता है।

(A) Patch

(B) Tutorial

(C) Add on

(D) Anti-bug

25. ...................का उपयोग डाटा और पासवर्ड की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

(A) Encryption

(B) Authentication

(C) Verification

(D) Computer

26. विकल्‍प अधूरी ईमेल को बिना भेजे इसे रक्षित करने में आपकी सहायता करता है।

(A) Save As Draft

(B) Inbox

(C) Sent Items

(D) Trash

27. माउस तथा की बोर्ड में प्रयोग किए जाने वाले कनेक्‍टर का नाम क्‍या है

(A) PS/2

(B) RCA

(C) Serial

(D) None of the above

28. एक हार्ड डिस्‍क को ट्रैक्‍स में विभाजित किया जाता है जिसे आगे में विभाजित किया जाता है।

(A) Clusters

(B) Sectors

(C) Vectors

(D) Heads

29. एक स्‍टेटिक रैम के लिए भंडारण तत्‍व....................है।

(A) Diode

(B) Resistor

(C) Capacitor

(D) Flip-Flop

30. कम्‍प्‍यूटर द्वारा प्रोसेसर से डेटा अनुरोध की प्रक्रिया के लिए लिया गया कुल समय है और फिर एक स्‍टोरेज डिवाइस से आवश्‍यक डेटा पुन: प्राप्‍त करता है।

(A) Disk Access Time

(B) Access Time

(C) Latency Time

(D) Seek Time

31. मेमोरी एक प्रकार नहीं है।

(A) EPROM

(B) EEPROM

(C) PPROM

(D) PROM

32 निम्‍न में से एक द्विआधारी संख्‍या कौन सी नहीं है।

(A) 0011

(B) 1010

(C) 7096

(D) 1101

33. ............का उपयोग वर्ड डॉक्‍यूमेंट में परिचर्चित शब्‍दों तथा विषयों की सूची बनाने के लिए किया जाता है, उन पृष्‍ठों के साथ जिन पर वे दिखाई देते है।

(A) Bookmark

(B) Hyperlink

(C) Index

(D) Table

34. एमएस एक्‍सल में सभी उपरोक्‍त सेलों के योग करने हेतु फॉर्मूला के निर्माण के लिए……….दबाया जाता है।

(A) Ctrl + =

(B) Alt + =

(C) Ctrl + Alt + =

(D) Alt + Tab + A

35. एक.............वॉयस रिकग्रिशन सिस्‍टम (आवाज पहचाने की प्रणाली) के लिए इनपुट प्रदान करता है।

(A) OMR

(B) OCR

(C) MICR

(D) Microphone

36. मुख्‍य मेमोरी से डिस्‍क की मूविंग प्रक्रिया निम्‍न कहलाती है।

(A) Transferring

(B) Catching

(C) Swapping

(D) Spooling

37. आईपी एड्रेस की लंबाई...................होती है।

(A) 32 bits

(B) 64 bits

(C) 8 bits

(D) 16 bits

38. निम्‍नलिखित में से क्‍या एक वेब ब्राउज़र नहीं है।

(A) Google Chrome

(B) Mozilla Firefox

(C) Visual Studio

(D) Internet Explorer

39. एक्‍सेल डेट और टाइम को इस रूप मे स्‍टोर करता है।

(A) Text Data

(B) Number

(C) Formulas

(D) Boolean

40. एक से अधिक प्रॉसेसर वाला कम्‍प्‍यूटर कहलाता है।

(A) Uniprocessor

(B) Multiprocessor

(C) Multithreaded

(D) Multi-meter

41. 4 बिट्स का समूह इस रूप में जाना जाता है।

(A) Byte

(B) Kilobyte

(C) Nibble

(D) Megabyte

42. एक..................एक एल्‍गोरिदम का दृश्‍य या चित्रमय निरूपण है।

(A) Program

(B) System

(C) Data

(D) Flowchart

43. पेज लेआउट टेब में इंडेनट एवं स्‍पेसिंग विकल्‍प..............ग्रुप में उपलब्‍ध होते है।

(A) Page Setup

(B) Page Background

(C) Arrange

(D) Paragraph

44. एप्‍पल आईफोन में प्रयुक्‍त होने वाला एक OS होता है।

(A) IOS

(B) Android

(C) Android Kit-Kat

(D) LTE

45. एमएस वर्ड में, पोट्रेट और लैंडस्‍केप होते है।

(A) Page Orientation

(B) Page Text Style

(C) Page Number

(D) Page Print

46. कोई उपयोगकर्ता..................के माध्‍यम से वेबसाइट को सीधे एक्‍सेस कर सकता है।

(A) URL

(B) Search Engine

(C) WRL

(D) Firewall

47. JPS फाइल एक्‍सटेंशन का तात्‍पर्य है।

(A) Java Standard Files

(B) Java Server Pages

(C) Java Server Pipes

(D) Java Server Pop Ups

48. कम्‍प्‍यूटर शबदावली में आईएसपी का पूर्ण रूप क्‍या है।

(A) Internet System Programming

(B) Internet Service Provider

(C) Internet Session Plan

(D) Internet Session Programming

49. एमएस एक्‍सेल में..........को 1 से क्रमांक दिया जाता है तथा..........को A से क्रमांक दिया जाता है।

(A) Columns, Rows

(B) Rows, Slides

(C) Sliders, Rows

(D) Rows, Columns

50. एक स्‍टैंडर्ड कीबोर्ड में कितनी " Ctrl " की उपलब्‍ध होती है।

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–1
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–2
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–3
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–4

👉 Answer Sheet ☺☺

1. (A) C Drive
2. (D) Tagged Image File Format
3. (A) MS Word
4. (D) Light Pen
5. (C) Bookmark
6. (A) Inbox
7. (D) Worm
8. (B) Switches to the Next Document
9. (B) Operating System
10. (D) Line Spacing
11. (B) Gateways
12. (A) Fonts Styles
13. (C) Control Panel
14. (A) Restore
15. (B) Zip is to compress a file and Unzip is to uncompressed a file or folder
16. (B) Algorithm
17. (B) Bing
18. (B) 1638
19. (A) Ruler
20. (B) .kpz
21. (B) Printed Circuit Board (PCB)
22. (A) Ctrl + 5
23. (A) Sorting
24. (A) Patch
25. (A) Encryption
26. (A) Save As Draft
27. (A) PS/2
28. (B) Sectors
29. (D) Flip-Flop
30. (A) Disk Access Time
31. (C) PPROM
32. (C) 7096
33. (C) Index
34. (B) Alt + =
35. (D) Microphone
36. (C) Swapping
37. (A) 32 bits
38. (C) Visual Studio
39. (B) Number
40. (B) Multiprocessor
41. (C) Nibble
42. (D) Flowchart
43. (D) Paragraph
44. (A) IOS
45. (A) Page Orientation
46.(A) URL
47. (B) Java Server Pages
48. (B) Internet Service Provider
49. (D) Rows, Columns
50  (B) 2

तो दोस्‍तों, में आशा करता हूँ की ये पोस्‍ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो. ✌

दिए गए Computer GK Practice Set–6 | Computer Objective Questions आपके आने वाले Competition Exam में बहुत मदद करने वाले हैं।

तो आपसे गुजारिश हैं, 🙏 सभी Computer GK Practice Set–6 | Computer Objective Questions  को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

केवल पढ़ें नहीं, समझना कर, कमेंट बॉक्‍स में Comment भी जरूरी हैं।☺

Post a Comment

0 Comments