Recents in Beach

header ads

Computer GK Practice Set– 7 | Computer Objective Questions

हेलो दोस्तों !!

कैसे हो ??☺☺

आशा करता हूँ आप सभी अच्‍छे होगें ?

आप सभी से गुजारिश है कि, Computer GK Practice Set–7 | Computer Objective Questions को अच्‍छे तरीके से पढ़ें और समझ ले, अपने अभी तक Computer GK Practice Set–6 नहीं पढ़ तो देर किस बात की लिंक क्लिक कीजिए । ☺ आपको अपने प्रतियोगी MP CPCT, UP CCC जैसे एकदिवसीय परीक्षा में एक अच्‍छा ग्रेड मिल जाए।  

दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer GK Practice Set–5

Computer GK Practice Set–7

👉 Computer GK Practice Set–6 | Computer Objective Questions  ☺☺

1. जब हम सिस्‍टम को बूट कर रहे हाते हैं और यह पूरी तरह बूट हो जाता और कार्य के लिए तैयार हो जाता है तो स्‍क्रीन पर किया प्रदर्शित होता है।

(A) TV Screen

(B) Blank

(C) Desktop

(D) Icon

2. URL का पूर्ण रूप क्‍या है।

(A) Uneven Resource Locator

(B) Uniform Resource Locator

(C) Uniform Resource Loader

(D) Unique Resource Loader

3. कम्‍प्‍यूटर संक्षेपण KB का आमतौर पर क्‍या अर्थ होता है।

(A) Key Block

(B) Kernel Boot

(C) Kilobyte

(D) kilo band

4. एक बाइट में................बिट्स होते है।

(A) 4

(B) 8

(C) 16

(D) 32

5. हार्डवेयर का एक टुकड़ा जो आपके कम्‍प्‍यूटर के डिजिटल सिग्‍नल को एक एनालॉग सिग्‍नल में परिवर्तित करता है जो टेलीफोन की यात्रा करता है, उसे क्‍या कहा जाता है।


(A) Wire

(B) Blue Cord

(C) Cable

(D) Modem

6. किसी दस्‍तावेज को प्रिंट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी संयोजन का प्रयोग किया जाता है।

(A) Ctrl + Esc

(B) Alt + P

(C) Ctrl + P

(D) Shift + P

7. LINUX में बूट प्रक्रिया BIOS…………………प्रक्रिया को निष्‍पादित करता है।

(A) Kernel

(B) POST

(C) GRUB

(D) MBR

8. CD किस पदार्थ से बनी होती है।

(A) Polycarbonate Plastic

(B) Plastic

(C) Carbonate Plastic

(D) Polyfibre Plastic

9. कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम को वायरस से बचाने के लिए..................सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है।

(A) Antivirus

(B) Ant Worm

(C) Ant guard

(D) Worm

10. निम्‍न में से कौन-सी लैंग्‍वेज क्‍म्‍प्‍यूटर द्वारा समझी और निष्‍पादित की जाती है।

(A) Machine Language

(B) C Language

(C) Compiler Language

(D) Assembly Language

11. निम्‍नलिखित में से कौन एक डायग्‍नोस्टिक सॉफ्टवेयर है।

(A) Windows-XP

(B) Office-XP

(C) Norton Antivirus

(D) Unix

12. Windows में डेस्‍कटॉप पर फंक्‍शन की F5 का इस्‍तेमाल..............के लिए होता है।

(A) Refresh the Screen

(B) Opens help menu

(C) Does Nothing

(D) Opens Search

13. जब कम्‍प्‍यूटर किसी रिपोर्ट को प्रिंट करता है तो इस आउटपुट को..............कहा जाता है।

(A) COM

(B) Softcopy

(C) Hardcopy

(D) Wizard

14. निम्‍न में से कौन-सा एक माध्‍यमिक भंडारण उपकरण है।

(A) CD-ROM

(B) RAM

(C) ROM

(D) OMR

15. मूल ASCII कोड प्रत्‍येक बाइट के...................बिट्स का प्रयोग करता है और अंतिम बिट को त्रुटि जॉंच के लिए आरक्षित रखता है।


(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

16. निम्‍नलिखित में से कौन सा विकल्‍प VDU का पूर्ण नाम है।

(A) Video Display Unit

(B) Visual Display Unit

(C) Video Device Unit

(D) Visual Device Unit

17. निम्‍न में से कौन वैश्विक हाइपरटेक्‍स्‍ट सिस्‍टम है जिसका विकास शुरू में 1989 में टिम बर्नर्स ली द्वारा किया गया था।

(A) FTP

(B) TELNET

(C) WWW

(D) CHAT

18. कम्‍प्‍यूटर को नियंत्रित करने वाले निर्देश या प्राग्रोम को क्‍या कहा जाता है।

(A) Software

(B) Hardware

(C) Human ware

(D) Programmer

19. FTP का पूर्ण रूप क्‍या है।

(A) Field Transfer Project

(B) File Transfer Project

(C) File Transfer Protocol

(D) Fix Transfer Protocol

20. सीपीयू का एक हिस्‍सा नहीं है।

(A) Storage Unit

(B) ALU

(C) Program Unit

(D) Control Unit

21. IT का पूर्ण रूप है।

(A) Information Technology

(B) Internet Technology

(C) Information Tracking

(D) Interesting Technology

22. गूगल द्वारा जारी इंटरनेट ब्राउजर है।

(A) Firefox

(B) Netscape

(C) Chrome

(D) Safari

23. निम्‍नलिखित में से कौन एक कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर नहीं है।

(A) Mouse

(B) Monitor

(C) Keyboard

(D) Antivirus

24. एक कम्‍प्‍यूटर के चार प्रमुख कार्यो का निमन में से कौन सा क्रम सही है।

(A) Process, Output, Input, Storage

(B) Input, Output, Process, Storage

(C) Process, Storage, Input, Output

(D) Input, Process, Output, Storage

25. बिट 8 से कितनी बाइनरी संख्‍याएं निर्मित की जा सकती है।

(A) 64

(B) 16

(C) 128

(D) 256

26. Amazon.com एक उदाहरण है।

(A) E-commerce

(B) Single User Database

(C) Data Mining

(D) Multiuser Database Application

27. लॉगिन नाम और पासवर्ड का सत्‍यापन कहलाता है।

(A) Logging in

(B) Authentication

(C) Configuration

(D) Accessibility

28. VIRUS का पूरा नाम है।

(A) Vitalise information Resource Under Sieze

(B) Vital Informational Resource Under Sieze

(C) Vital Information Resource Under Sieze

(D) Vital Information Resource Undead Sieze

29. एमएस वर्ड .................साफ्टवेयर है।

(A) Antivirus

(B) Operating System

(C) Web Browser

(D) Word Processing

30. कम्‍प्‍यूटर का जनक कौन है।

(A) Charles Babbage

(B) Alan Turing

(C) Pascal

(D) Bill Gates

31. निम्‍न में से किस कुंजी का उपयोग, कर्सर के बाई ओर के अक्षर डिलीट करने के लिए किया जाता है।


(A) Shift

(B) Esc

(C) Delete

(D) Backspace

32. निम्‍न में से क्‍या वेब-ब्राउजर का एक उदाहरण नहीं है।

(A) Mozilla Firefox

(B) Google Chrome

(C) Internet Explorer

(D) Avast

33. सेकेण्‍डरी स्‍टोरेज डिवाइस का मुख्‍य उद्देश्‍य होता है।


(A) Networking

(B) To Install OS

(C) To Store Data

(D) To increase The Computer Speed

34. वह कम्‍पयूटर, जो अन्‍य कम्‍प्‍यूटर से रिसोर्स या डाटा के लिए अनुरोध करता है……………. कहलाता है।

(A) Client

(B) Server

(C) Operation

(D) Internet

35. संक्षेपण HTML, निम्‍न के लिए प्रयुक्‍त होता है।

(A) High Tech Machine Language

(B) Hyper Text Markup Language

(C) High Tech Master language

(D) Hyper Text Machine Language

36. इंटरनेट पर कम्‍प्‍यूटर को इसके द्वारा पहचाना जाता है।

(A) IP Address

(B) Home Address

(C) Computer Location

(D) Admin Address

37. एक डम्‍प टर्मिनल में निम्‍न होता है।

(A) Embedded Microprocessor

(B) Extensive memory

(C) Independent Processing Capability

(D) Keyboard And A Screen

38. ओएसआई रेफरेंस मॉडल में..................परतों की संख्‍या शामिल होती है।

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 7

39. निम्‍न में से कौन सी एक इंटरनल मेमोरी है।

(A) CD

(B) Pen Drive

(C) RAM

(D) DVD

40. PNG का पूर्ण रूप...................है।

(A) Portal news Group

(B) Portable Network Graphics

(C) Portable Networking Group

(D) Polling News Group

41. Caps Lock और Nums Lock कुंजिया...............कहलाती है।

(A) Numeric Keys

(B) Alphanumeric Keys

(C) Toggle Keys

(D) Special Purpose Keys

42. कम्‍प्‍यूटर के स्‍पीकर या हेडफोन किस प्रकार की डिवाइस है।

(A) Input

(B) Software

(C) Storage

(D) Output

43. कैबिनेट में रहता है और कम्‍प्‍यूटर के सभी भागों को जोड़ता है।

(A) CPU

(B) Motherboard

(C) Monitor

(D) UPS

44. ऑडियो फाइलें..............फॉमेंट में उपलब्‍ध होती है।

(A) PNG

(B) MP3

(C) TXT

(D) PDF

45. एक वर्ड डॉक्‍यूमेंट का डिफॉल्‍ट पेपर साइज निम्‍न होता है।

(A) A1

(B) A4

(C) A3

(D) Letter

46. निम्‍न में से कौन एक मैलवेयर नहीं है।

(A) Worms

(B) Virus

(C) Cookies

(D) Trojans

47. Wi-Fi का पूर्ण रूप..............है।

(A) Wireless Focus

(B) Wireless Fidelity

(C) Wires Fidelity

(D) Wired Focus

48. किसी शैक्षिक संस्‍थान के डोमेने नेम में सामन्‍य रूप से इनमें से क्‍या होना चाहिए।

(A) .Org

(B) .Edu

(C) .Com

(D) .Inst

49. McAfee एक........................है।

(A) Operating System

(B) Virus

(C) Anti-Virus

(D) System Software

50. प्रोससर चिप की स्‍पीड को..............में मापा जाता है।

(A) Mbps

(B) MHz

(C) Bits Per Second

(D) Bytes Per Second

दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer Practice Set–1
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–2
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–3
दोस्‍तों यह भी पढि़ए 👉 Computer  Practice Set–4

👉 Answer Sheet ☺☺

1. (C) Desktop
2. (C) Uniform Resource Loader
3. (C) Kilobyte
4. (B) 8
5. (D) Modem
6. (C) Ctrl + P
7. (A) Kernel
8. (A) Polycarbonate Plastic
9. (A) Antivirus
10. (A) Machine Language
11. (C) Norton Antivirus
12. (A) Refresh the Screen
13. (C) Hardcopy
14. (A) CD-ROM
15. (C) 7
16. (B) Visual Display Unit
17. (C) WWW
18. (A) Software
19. (C) File Transfer Protocol
20. (A) Storage Unit
21. (A) Information Technology
22. (C) Chrome
23. (D) Antivirus
24. (D) Input, Process, Output, Storage
25. (C) 128
26. (A) E-commerce
27. (B) Authentication
28. (C) Vital Information Resource Under Sieze
29. (D) Word Processing
30. (A) Charles Babbage
31. (C) Delete
32. (D) Avast
33. (C) To Store Data
34. (A) Client
35. (B) Hyper Text Markup Language
36. (A) IP Address
37. (D) Keyboard And A Screen
38. (D) 7
39. (C) RAM
40. (B) Portable Network Graphics
41. (C) Toggle Keys
42. (A) Input
43. (B) Motherboard
44. (B) MP3
45. (D) Letter
46. (C) Cookies
47. (B) Wireless Fidelity
48. (B) .Edu
49. (C) Anti-Virus
50. (B) MHz

तो दोस्‍तों, में आशा करता हूँ की ये पोस्‍ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो. ✌

दिए गए Computer GK Practice Set–7 | Computer Objective Questions आपके आने वाले Competition Exam में बहुत मदद करने वाले हैं।

तो आपसे गुजारिश हैं, 🙏 सभी Computer GK Practice Set–7 | Computer Objective Questions  को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

केवल पढ़ें नहीं, समझना कर, कमेंट बॉक्‍स में Comment भी जरूरी हैं।☺

Post a Comment

0 Comments